कार्तिक और अद्रिका को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, मिला नेशनल चाइल्ड अवार्ड

1/23/2019 12:52:42 PM

मुरैना: वर्ष 2018 में 2 अप्रैल को उपद्रव में ट्रेन में फंसे मुसाफिरों की मदद करने वाली मुरैना की बेटी अद्रिक व कार्तिक गोयल को मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया। इस दौरान इन बच्चों को बहादुरी के लिए नेशनल चाइल्ड का अवॉर्ड भी दिया गया। वहीं मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने भी इन दोनों बच्चों को बधाई दी। 
 

 

राकेश सिंह ने ट्वीट के माध्यम से बधाई देते हुए कहा कि 'मुरैना में ट्रेन में फंसे यात्रियों को खाना, पानी और दवाई उपलब्ध करवाने वाले कार्तिक और अद्रिका गोयल को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश के दोनों बहादुर बच्चों को उनकी बहादुरी के लिए हार्दिक बधाई।'


 
बता दें कि इन दोनों बच्चों ने 2 अप्रैल को शहर में हुए उपद्रव के दौरान ट्रेन में फंसे यात्रियों को खाना दिया था। इसके चलते इन दोनों अवार्ड के लिए चुना गया। 24 अगस्त को इन बच्चों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुलाकात करेंगे। 
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar