कटनी नगर निगम की पर्यावरण हितैषी पहल, गणेश विसर्जन के लिए चलित कुंड ने जीता लोगों का दिल
Saturday, Sep 06, 2025-08:02 PM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा): गणेश उत्सव के अवसर पर कटनी नगर निगम ने पहली बार श्रद्धालुओं के लिए चलित विसर्जन कुंड की व्यवस्था की है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के इस नवाचार की शहरभर में सराहना की जा रही है।
इस पहल का उद्देश्य न केवल गणेश प्रतिमाओं का पर्यावरण अनुकूल विसर्जन करना है, बल्कि नदियों और तालाबों के जल प्रदूषण को रोकना भी है। नागरिकों ने इसे एक सुविचारित और जनहितैषी कदम बताया, जिससे धार्मिक आयोजनों की गरिमा और शहर की सफाई व्यवस्था दोनों सुरक्षित रहेंगी।
उपनगरीय क्षेत्रों तक सुविधा
महापौर ने बताया कि चलित विसर्जन कुंड की सुविधा सिर्फ शहर तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे उपनगरीय क्षेत्रों के नागरिकों तक भी पहुंचाया जा रहा है। इससे श्रद्धालुओं को प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और नगर में स्वच्छता एवं सुव्यवस्था बनी रहेगी।
महापौर की अपील
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों से अपील की है कि वे नगर निगम की इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और पर्यावरण संरक्षण में सहयोगी बनें।