कटनी नगर निगम की पर्यावरण हितैषी पहल, गणेश विसर्जन के लिए चलित कुंड ने जीता लोगों का दिल

Saturday, Sep 06, 2025-08:02 PM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा): गणेश उत्सव के अवसर पर कटनी नगर निगम ने पहली बार श्रद्धालुओं के लिए चलित विसर्जन कुंड की व्यवस्था की है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के इस नवाचार की शहरभर में सराहना की जा रही है।

PunjabKesari, Katni, Madhya Pradesh, GaneshVisarjan, MobileImmersionKund, EcoFriendlyInitiative, CleanlinessDrive, WaterPollutionControl, KatniMunicipalCorporation, MayorPreetiSuri, EnvironmentalProtection, PublicParticipation, InnovativeStep, MPNews, ReligiousFestival, GaneshChaturthi

इस पहल का उद्देश्य न केवल गणेश प्रतिमाओं का पर्यावरण अनुकूल विसर्जन करना है, बल्कि नदियों और तालाबों के जल प्रदूषण को रोकना भी है। नागरिकों ने इसे एक सुविचारित और जनहितैषी कदम बताया, जिससे धार्मिक आयोजनों की गरिमा और शहर की सफाई व्यवस्था दोनों सुरक्षित रहेंगी।

PunjabKesari, Katni, Madhya Pradesh, GaneshVisarjan, MobileImmersionKund, EcoFriendlyInitiative, CleanlinessDrive, WaterPollutionControl, KatniMunicipalCorporation, MayorPreetiSuri, EnvironmentalProtection, PublicParticipation, InnovativeStep, MPNews, ReligiousFestival, GaneshChaturthi

उपनगरीय क्षेत्रों तक सुविधा

महापौर ने बताया कि चलित विसर्जन कुंड की सुविधा सिर्फ शहर तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे उपनगरीय क्षेत्रों के नागरिकों तक भी पहुंचाया जा रहा है। इससे श्रद्धालुओं को प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और नगर में स्वच्छता एवं सुव्यवस्था बनी रहेगी।

PunjabKesari, Katni, Madhya Pradesh, GaneshVisarjan, MobileImmersionKund, EcoFriendlyInitiative, CleanlinessDrive, WaterPollutionControl, KatniMunicipalCorporation, MayorPreetiSuri, EnvironmentalProtection, PublicParticipation, InnovativeStep, MPNews, ReligiousFestival, GaneshChaturthi

महापौर की अपील
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों से अपील की है कि वे नगर निगम की इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और पर्यावरण संरक्षण में सहयोगी बनें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News