151 फीट के तिरंगे के साथ 380 किमी पैदल चलकर उज्‍जैन पहुंचे कावड़ यात्री

8/10/2018 12:05:54 PM

उज्जैन : सावन माह में देशभर से हजारों श्रद्धालु महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच रहे हैं। ऐसे में बुधवार को शिव भक्त कावड़ यात्री मेवाड़ के 'हरिद्वार' से 380 किमी पैदल चलकर उज्जैन पहुंचे हैं। कावड़ यात्री अपने साथ 151 फीट का तिरंगा लेकर आए हैं, जो आकर्षण का केन्द्र रहा।

विशाल तिरंगा कावड़ यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदुस्तान में देशभक्ति को बढ़ाना और धर्म के प्रति आस्था को जाग्रत करना है। वहीं, उज्जैन के पहलवान मंत्री पारस जैन ने भी एक कावड़ यात्रा में जमकर केसरिया ध्वज लहराया।



जिलेभर से होकर आई कावड़ यात्रा में ऊर्जा मंत्री पारस जैन शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि केसरिया ध्वज हमेशा लहराता रहेगा। ह      मने पहले भी केसरिया लहराया था और अब भी लहरा रहे हैं।

Prashar

This news is Prashar