युवाओं में Heart Attack के बढ़ते मामलों की द ग्रेट खली ने बताई ये वजह, बचने के टिप्स भी दिए

Wednesday, Feb 26, 2025-07:30 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में 28 फरवरी से  की wwe की तर्ज पर एक रैसलिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए देशभर के कई खिलाड़ी आने वाले हैं तथा कार्यक्रम किस तरह से होना है उसको लेकर wwe के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली भी इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए जहां कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी तो वहीं उन्होंने जिस तरह से आज युवाओं में हार्ट अटैक के कारण मौत के मामले सामने आ रहे हैं। उस पर कहा कि आजकल युवाओं की जीवन शैली काफी बदल चुकी है और युवा ऑनलाइन गेम पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। युवाओं को ऑनलाइन गेम पर ज्यादा ध्यान न देते हुए एक बार फिर जमीन पर कसरत करनी होगी, तभी इस तरह की बीमारियों से वह बचा जा सकता है।

PunjabKesari

पिछले दिनों प्रेमानंद महाराज और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के साथ वायरल हुए वीडियो पर द ग्रेट खली का कहना था कि मैं बचपन से काफी सनातनी हूं और अब सोशल मीडिया का जमाना हो गया तो इस तरह के वीडियो वायरल होने लग गए हैं। साथ ही बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा जिस तरह से यात्रा निकाली गई थी उसकी भी द ग्रेट खली ने जमकर तारीफ की। उनका कहना था कि देश के अलग-अलग संतों को भी इसी तरह की यात्राएं निकालनी चाहिए। इससे देश में काफी अच्छा वातावरण होगा। वही खाली ने इस दौरान कहा कि जिस तरह से wwe मैं प्रेजेंटेशन देकर देशभर और विश्व भर में नाम कमाया था। आने वाले दिन में भी भारत के कई रेसलर इस तरह की रेसलिंग में पार्टिसिपेट करते हुए नजर आएंगे और मेरा भी इस तरह के कंपटीशन आयोजित करने के पीछे मकसद यही है कि देश की प्रतिभाएं बाहर निकले और वर्ल्ड लेवल पर प्रेजेंटेशन दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News