खंडवा की बेटी यूरोप रेसलिंग चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में, पिता की ख्वाहिश गोल्ड जीते

8/1/2019 3:27:21 PM

खडंवा: 'हमारी छोरियां छोरों से कम है क्या' यह डायलॉग तो आपने सुना ही होगा। लेकिन आज यह खंडवा की बेटी ने सच कर दिखाया है। दरअसल, यूरोप में चल रही विश्व रेसलिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली माधुरी पटेल ने यक्ष उज्बेकिस्तान और अजरबैजान के महिला रेसलर को पछाड़कर विश्व चैम्पियनशिप मुकाबले के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।



खंडवा जिले के बोरगांवखुर्द गांव की रहने वाली माधुरी पटेल ने दो विदेशी रेसलरों को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की है। आपको बता दें कि माधुरी के पिता जगदीश पटेल पहलवान हैं। जगदीश अपने देश के लिए खेलना चाहते थे लेकिन परिवाहिक कारणों के कारण वह यह नहीं कर पाए। फिर उन्होंने अपनी बेटी को दंगल में उतारा। माधुरी के पिता जगदीश अपने गांव और आसपास के गांव के लड़के व लड़कियों को पहलवानी सिखाते है। अपनी बेटी के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पिता बहुत खुश है और उनकी ख्वाहिश है कि उनकी बेटी देश के लिए गोल्ड मेडल जीते।

meena

This news is Edited By meena