jail में रहकर mobile चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने 56 मोबाइल के साथ छह आरोपियों को किया गिरफ्तार

4/9/2022 6:47:02 PM

खंडवा: कहते हैं अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो, वह कहीं ना कहीं सुराग छोड़ जाता है। जिससे वह खुद शिकंजे में फंस जाता है। खंडवा पुलिस ने ऐसे ही बड़े मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इन चोरों ने खंडवा के बॉम्बे बाजार स्थित मोबाइल शॉप पर 16 फरवरी की रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया था। शातिर चोरों ने दुकान का शटर उचकाकर दुकान में रखे करीब 9 लाख रुपए से अधिक के ब्रांडेड कंपनी के महंगे मोबाइल फोन पर हाथ साफ किया था। पुलिस को घटना के वक्त सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साफ नजर नहीं आए थे। लेकिन पुलिस ने अपनी साइबर टीम को मुस्तैद किया और साइबर टीम की मदद से तीन शातिर चोरों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। 

16 फरवरी की रात खंडवा के बॉम्बे बाजार कोतवाली थाना क्षेत्र के फूल गली स्थित एक मोबाइल दुकान पर चोरों ने धावा बोला था। 17 फरवरी को जैसे ही पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसके बाद संदेहियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई। लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।

PunjabKesari

पुलिस ऐसे पहुंची शातिर चोरों तक

पुलिस ने योजना बनाकर साइबर टीम को एक्टिव किया। जैसे ही चोरी गए मोबाइल में से एक मोबाइल एक्टिव हुआ। पुलिस भी एक्टिव हो गई। पुलिस ने देपालपुर निवासी दीपक सिंह चौहान को सबसे पहले अपनी गिरफ्त में लिया। दीपक से पूछताछ में पता चला कि उसने अपने साले पवन चौहान निवासी गवालू सिमरोल से 5 मोबाइल लिए थे। जब पुलिस ने पवन पर शिकंजा कसा तो उसने नेपानगर के मोर सिंह उर्फ मोनू चौहान से मोबाइल लेना कबूल किया। खंडवा पुलिस ने कड़ियों को जोड़ते हुए मोर सिंह उर्फ मोनू के पास पहुंची और उसे दबोच लिया। जब मोनू से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने नेपानगर के रहने वाले 3 लोगों के नाम बताएं, जो फिलहाल नेपानगर की एक सराफा दुकान में चोरी के मामले में खंडवा जेल में बंद थे। 

चोरी के मामले में खंडवा जेल में बंद थे शातिर बदमाश 

पुलिस ने कोर्ट से पीआर वारंट मांगकर जेल में बंद राजा उर्फ अजहर, फिरोज और मनोज पाटीदार को रिमांड पर लिया। सख्ती से पूछताछ में तीनों शातिर चोर टूट गए। उन्होंने कबूल किया कि खंडवा के मोबाइल शॉप से उन्होंने ही मोबाइल चुराए थे। जिसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सब मोबाइल जब्त किए हैं। 

अनाज की बोरी और जमीन में छुपा कर रखे थे मोबाइल 

शातिर चोरों ने मोबाइल दुकान पर हाथ साफ करने के बाद 56 मोबाइलों को छुपाने के लिए अनाज की बोरी और घर में बने दालान के गड्ढों का सहारा लिया। इनमें से 5 मोबाइल उन्होंने बाहर छुपाए थे। जिसके चालू होते ही शातिर चोर भी शिकंजे में फंस गए। 

पुलिस की मुस्तैदी से गिरफ्त में आए चोर

एएसपी सीमा अलावा ने बताया कि पुलिस ने इस पूरे मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन मुख्य आरोपी खंडवा की जेल में एक चोरी के मामले में बंद थे। वहीं तीन अन्य लोगों ने चोरी के मोबाइल खरीद कर उसका उपयोग किया था। इन सभी के पास से कुल 56 मोबाइल फोन जब्ज हुए हैं। जिसकी कीमत 9 लाख से भी ज्यादा है। एएसपी ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस की साइबर टीम और कोतवाली पुलिस ने बेहतर काम किया है। जिसके चलते इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News