खंडवा : घर में घुसकर महिला को डंडों से पीटा, क्रूरता का वीडियो वायरल
Friday, May 16, 2025-07:39 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में आज एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दो लोग एक महिला को डंडे और हाथ मुक्कों से मारते दिखाई दे रहे हैं। घटना पुलिस थाना मोघट रोड क्षेत्र की बताई जा रही है। वायरल वीडियो जैसे ही पुलिस के पास पहुंचा पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर पीड़ित महिला का रेस्क्यू कराया। पीड़ित महिला को थाने लेकर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला और पिटाई करने वाले आपस में पड़ोसी हैं। पिटाई करने वाले परिवार की लड़की की गुमशुदगी दर्ज हुई है, इसी को लेकर इनके बीच विवाद चल रहा था जिसमें आरोपियों ने शुक्रवार सुबह महिला की घर में घुसकर पिटाई कर दी, जिस महिला को पीटा, उसके भाई के साथ लड़की के जाने की शंका में यह पिटाई करने की बात सामने आ रही हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।