RTI कार्यकर्ता से परेशान कोरबा के ट्रांसपोर्टर, बोले- निजी स्वार्थों के लिए सरकार को गुमराह कर रहा है

3/4/2022 11:58:21 AM

बिलासपुर: कोरबा के ट्रांसपोर्टर एक आरटीआई एक्टिविस्ट से परेशान हैं। ट्रांसपोर्टर और उनके साथियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरटीआई एक्टिविस्ट मनीष राठौर पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। कोरबा निवासी ट्रांसपोर्टर अंशु पलेरिया ने आरोप लगाया है, कि आरटीआई एक्टिविस्ट मनीष राठौर अपने स्वहित के आरटीआई का काम करता है। जो अब प्रशासन-पुलिस पर उंगली उठा रहा है, वह अपने लाभ के लिए इस हद तक गिर चुका है, कि अब पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही को भी सांठगांठ बताने लगा है।



आरोप है, कि मनीष राठौर खुद तरह-तरह के अवैधानिक काम में संलिप्त है, लेकिन खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताकर जो भी उसके खिलाफ कुछ भी बोलता है या लिखता है, उसके खिलाफ आरटीआई लगाकर परेशान करने का काम करते आ रहा है। जो इसको रुपए पैसे दे या इसके मन मुताबिक काम करता है। उसका दोहन करने लगता है, लेकिन जब इसकी मनमानी बात न सुनी जाए तो दूसरी तरह से झूठी शिकायतें करके परेशान भी करने लगता है। मनीष राठौर खुद को ईमानदार बता कर अपने निजी स्वार्थों के कारण अब प्रदेश सरकार को भी गुमराह करने पर तुला हुआ है। ट्रांसपोर्टर का आरोप है, कि मनीष राठौर खुद रेत, सिनोस्फीयर, मुरुम, गिट्टी, पत्थर का अवैध रूप से खनन करके परिवहन और उपयोग के काम करते आ रहा है।

meena

This news is Content Writer meena