दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कोटवार संघ

5/26/2022 3:22:39 PM

लखनादौन(पवन डेहरिया): मध्यप्रदेश के कोटवार संघ द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर ज्ञापन और पत्रचार के माध्यम से अपनी मांगों को शासन प्रशासन को देते आ रहे है। परंतु आज दिनांक तक कोटवार की मांगों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं किया गया जबकि प्रदेश के अन्य कर्मचारियों को वेतन, भत्ते, आदि की सुविधा दे दी गई है जिससे पूरे प्रदेश के कोटवारों के आक्रोश एवं निराशा व्याप्त है।



इससे दुखी होकर प्रदेश के सभी कोटवारों द्वारा आम सहमति से निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी तहसीलों में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को पूर्व में ज्ञापन सौंपा गया था। परंतु उस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई जिससे कोटवार संघ उन्हें अपनी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर 2 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठ गए हैं।



कोटवार संघ का कहना है प्रदेश के सभी कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए अथवा नहीं हो पा रहा तो कम से कम कलेक्टर दर पर वेतन प्रदान किया जाए। कोटवारों का प्रदाय की गई सेवा भूमि का मालिकाना हक प्रदान किया जाए नहीं तो निरंतर आगामी समय तक हड़ताल जारी की चेतावनी दी गई है।

meena

This news is Content Writer meena