लोकसभा चुनाव: कुसमरिया ने जाहिर की इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा

2/22/2019 1:39:11 PM

भोपाल: हाल ही में बीजेपी से बागी होकर कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसमारिया ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। कुसमारिया ने कहा है कि 'पार्टी अगर मौका देगी तो मैं जरुर चुनाव लडूंगा। मेरा उद्देश्य चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनवाना है। अगर पार्टी मुझे टिकट देगी तो मैं दमोह या खजुराहो से चुनाव लड़ सकता हूं। पार्टी का आदेश मुझे मंजूर है।'



केंद्र में भी बनाना चाहता हूं सरकार- कुसमरिया
दरअसल, गुरुवार शाम कुसमारिया मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कुसमारिया ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि'मैं तो लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हूं, जो पार्टी आदेश करेगी वो मुझे मान्य होगा। मैं तो सिर्फ पार्टी को जितवाने के लिए आया हूं।'

 
उन्होंने आगे कहा कि, 'जिस तरह से विधानसभा चुनाव में हमने कांग्रेस की सरकार बनवाई है, उसी तरह से अब केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनवाना चाहता हूं, चाहे हम बाहर रहे या अंदर। हम सब उसी के लिए काम कर रहे हैं। मेरा केवल एक ही उद्देश्य है केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनवाना। टिकट मिलना कोई सम्मान की बात नही है, हां अगर पार्टी को मेरी जरुरत होगी तो जरुर लड़ेंगें।'
 

 

suman

This news is suman