मीठी-मीठी बातों में फंसाई लैब टेक्नीशियन युवती, फिर होटल में दरिंदे ने की हवस की हदें पार!
Monday, Nov 10, 2025-06:20 PM (IST)
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सरकारी कॉलेज में कार्यरत लैब टेक्नीशियन युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, सिवनी निवासी आरोपी शिवाल सिंह ने पीड़िता को शादी का भरोसा देकर विजयनगर स्थित ब्लू डायमंड होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बाद में युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी उसे इंदौर ले जाकर जबरन गर्भपात कराने ले गया।
पीड़िता ने जब शादी की बात की, तो आरोपी ने मारपीट की और बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद युवती ने हिम्मत दिखाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

