MP के 700 मजदूरों को लेकर रतलाम पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

5/12/2020 3:20:24 PM

रतलाम: देश के दूसरे राज्यों में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार सुबह मध्य प्रदेश के 700 मजदूरों को लेकर रतलाम स्टेशन पहुंची। इसमें उज्जैन, धार, अलीराजपुर, झाबुआ आदि जिलों के मजदूर आए।

बता दें कि 8 मई से महाराष्ट्र, गुजरात से मध्य प्रदेश के मजदूरों को लाने का क्रम जारी है। लगातार पांचवें दिन श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 7 बजे रतलाम पहुंची। इसमें रतलाम-उज्जैन संभाग के मजदूरों के अलावा सतना जिले के श्रमिक भी थे।\

रतलाम में मजदूरों को उतारने के बाद ट्रेन सतना के लिए रवाना हुई। करीब 700 मजदूर रतलाम उतरे। इन्हें उनके जिलों से आई बसों से रवाना किया गया। उज्जैन, धार, अलीराजपुर, झाबुआ आदि जिलों के मजदूर आए।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh