प्राइवेट अस्पतालों में भी शुरू हुई ऑक्सीजन की कमी, मरीजों के परिजनों से कहा- खुद करें इंतजाम

4/12/2021 12:26:18 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी लगातार बढ़ती जा रही है। जिले के गुर्जर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने के कारण काफी देर तक मरीजों के परिजन परेशान होते नजर आए।

दरअसल तमाम दावे किए जा रहे थे कि ऑक्सीजन सिलेंडर और अब इंजेक्शन रेमडिसिवीर की आपूर्ति पर्याप्त रूप में हो रही है। इसके बावजूद लोग लंबी-लंबी कतारें लगाकर इंजेक्शन खरीदने के लिए  दिख रहे थे। वहीं ऑक्सीजन को लेकर भी दावे अब फेल होते नजर आ रहे हैं। जहां गुर्जर हॉस्पिटल में लोग मरीजों के 80 परिजनों के लिए परेशान होते नजर आए काफी समस्याओं के बीच लोग खुद अपनों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदकर हॉस्पिटल लेकर पहुंच रहे थे। हॉस्पिटल में वह दो या 3 घंटे की ही ऑक्सीजन मौजूद है। वहीं परिजनों को 10,000 का नगद डिपॉजिट जमा कर 700 से 800 रुपय में 25 किलोमीटर दूर पीथमपुर से इन सिलेंडरों को लाना पड़ रहा है।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari