आवासीय पट्टा दिलाये जाने के नाम पर 500 लोगों से ठगे लाखों, विधायक ने ऐसे पकड़ा फर्जी RI

8/11/2021 8:04:13 PM

जबलपुर (विवेक तिवारी): जबलपुर के पनागर इलाके में पिछले 3 सालों से हितग्राहियों से मनमानी राशि लेकर आवासीय पट्टा बनाकर देने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पनागर विधायक सुशील इंदु तिवारी ने महाराजपुर निवासी राजकुमार दुबे को जो राजस्व विभाग का RI बताता है उसको पकड़ा जिसके पास राजस्व विभाग की कई ID भी प्राप्त हुई हैं। ये फ़र्ज़ी राजस्व निरीक्षक महाराजपुर, पनागर क्षेत्र में 500 से भी अधिक पट्टे बना चुका है, जिसके एवज में प्रत्येक हितग्राहियों से मनमानी रकम वसूलता था, ठगे गए लोगों ने इसकी शिकायत विधायक इंदु तिवारी से की थी, कि आरआई युवक कई लोगों से पट्टा सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलाये जाने की गारंटी तक देता था।

PunjabKesari, Illegal Recovery, Crime, Jabalpur, Madhya Pradesh

आरोपी ने पनागर निवासी संदीप दुबे से विगत 6 माह पूर्व पट्टा दिलाये जाने के नाम पर 10000 रु और राम विश्वकर्मा से 1 लाख 20 हजार रु ले चुका था। पर आज तक न ही पट्टा दिया न ही उनके पैसे वापस कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद विधायक ने पूर्व में अधारताल थाना प्रभारी को सूचित किया था, पर कार्रवाई न होने के बाद विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क किया, और फिर शिकायतकर्ताओं की मदद से भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे दबोच कर विधायक को मामले की जानकारी दी, विधायक इंदु तिवारी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरआई को दमोहनाका स्थित अपने कार्यालय में बुलाया। साथ में शिकायतकर्ता भी पंहुचे जहां शिकायतकर्ताओं की बात सुनकर विधायक ने उसके पास रखे दस्तावेजों की जांच की तो उसके पास से सील लगी हुई राजस्व निरीक्षक की आईडी सहित पेन कार्ड, एवं अन्य कई आईडी कार्ड भी उसके पास रखे मिले, पकड़े गए व्यक्ति के बताए अनुसार उसके साथ भाजपा पार्षद गिरीश गोंटिया और कुछ पटवारी भी मिले हुए हैं। जिनसे साठगांठ करके क्षेत्र में कई लोगों से पट्टा और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने का लालच देकर लाखों रु बसूल कर चुका है। मामले की गंभीरता को लेते हुए विधायक ने अधारताल थाना प्रभारी को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News