मुंहबोले भाई और दलाल के साथ मिलकर घरों को लूटती थी ''लुटेरी दुल्हन'' लक्ष्मी, हर बार पति नया लेकिन दुल्हन पुरानी
Thursday, Oct 16, 2025-11:52 PM (IST)

(सागर): सागर में शादी करके घरों को लूटने वाली लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उसके साथ प्लान में साथ देने वाले मुंहबोले भाई को भी पुलिस ने दबोच लिया है। ये लुटेरी दुल्हन शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे के घर से नकदी और जेवरात चुरा कर फरार हो गई थी। शादी कराने के नाम पर बिचौलिए के साथ मिलकर परिवार साथ ये ठगी की गई थी।
मुंहबोले भाई और दलाल के साथ मिलकर करती थी लूट
जानकारी के मुताबिक पीड़ित सुनील यादव की मां धर्मबाई ने अपने बेटे की शादी कराने की बात राजू यादव नाम के एक व्यक्ति से की थी , उसी ने शादी का प्रस्ताव दिया था और रामनाथ यादव नाम के शख्स से मिलवाया था, जिसकी बहन की शादी सुनील से करानी थी। शादी का पूरा खर्च लड़के वालों से कराकर ये लूट करके फरार हो गए थे।
हर बार पति नया लेकिन दुल्हन पुरानी
पुलिस ने जब पड़ताल शुरु की तो बिचौलिए राजू यादव को हिरासत में लिया गया। राजू ने ही सारा सच उगला । उसने बताया कि दुल्हन का नाम लक्ष्मी बंसल है और उसके मुंहबोले भाई का नाम पप्पू बंसल है। उनका काम शादी के नाम पर लोगों को 'लूटना'ही है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने सिलवानी में सियरमउ के घर से लक्ष्मी और पप्पू बंसल को गिरफ्तार किया । साथ ही चोरी किए गए जेवरात, करीब 3 लाख रुपए का भी बरामद कर लिए हैं ।
लक्ष्मी का काम शादी करके लूटना था
लुटेरी महिला एक पेशेवर ठग है, उसका लूटने का तरीका और प्लान पहले ही तैयार होता था।शादी करना और घर से पैसे जेवर लेकर फरार हो जाना। लिहाजा दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं और तफ्तीश जारी है।