भू माफिया ने छीन लिया घर का इकलौता चिराग, शिकायत करने पर इतना पीटा कि चली गई जान, 20 नवंबर को थी शादी

Thursday, Nov 13, 2025-06:43 PM (IST)

मुरैना (रानू शर्मा): मुरैना में भू माफिया ने एक घर का इकलौता चिराग बुझा दिया। दरअसल शासकीय भूमि की शिकायत करना युवक को इतना महंगा पड़ा कि दबंगों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।  घटना के तीन दिन बाद युवक परलोक सिधार गया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक युवक  माता-पिता का इकलौता चिराग था और 20 नवम्बर को शादी होनी थी। मौत के बाद युवक के परिजन आक्रोशित हो गए और नेशनल हाईवे 552 पर जाम लगा दिया।  दिमनी थाना क्षेत्र के बड़ा गांव चौराहे के पास  रोड जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि

युवक को लगातार आरोपी धमकी दे रहे थे और खुद की सुरक्षा को लेकर युवक ने कई बार पुलिस से शिकायत भी की थी। समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते आरोपियों ने घटना को अंजाम दे दिया और माता-पिता के घर का एकलौता बेटा खत्म कर दिया। आपको बता दें कि बीती 9 नम्बर को भू माफियाओं ने युवक से मारपीट की थी और घटना के तीसरे दिन युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma