रेनोवेशन के नाम पर ली जमीन, बाद में कर दिया बिल्डिंग का निर्माण

7/15/2020 6:50:17 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): महाराज बाड़ा इलाके में बनी एक नई बिल्डिंग इन दिनों विवादों में घिर गई है। इस बिल्डिंग में रिनोवेशन के नाम पर नगर निगम से अनुमति ली गई थी, बाद में वहां बड़ी सी मार्केट का निर्माण कर दिया गया। और साथ ही बिल्डर ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग स्मार्ट सिटी कारपोरेशन और नए मास्टर प्लान के नियमों को दरकिनार कर दिया। अब अधिकारी मुंह बचाते घूम रहे हैं, वहीं बिल्डर अब इसे अपनी नहीं बता रहा है। भू स्वामी ने नगर निगम से किसी भी तरह की अनुमति लेने से भी साफ इनकार किया है। बिल्डर दीपक एरन द्वारा इस विशालकाय भवन का निर्माण किया गया है। आपको बता दें कि इसमें करीब 60 से ज्यादा दुकानें हैं।

दरअसल बात यह है कि रेनोवेशन के नाम पर नगर निगम से परमिशन भूस्वामी की जगह बिल्डर ने ली थी। और  वहां पूरी तरह से नव निर्माण किया गया है। साथ ही नियमों की हर तरह से अनदेखी की गई है। नए नियमों के मुताबिक ना तो भवन में एम.ओ.एस. का कोई ध्यान रखा गया है, ना ही एफ.ए.आर का पालन किया गया है। वहीं इस पूरे मामले में स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने उचित कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही है।  इसके अलावा कांग्रेसी पार्षद ने कहा है कि इससे महाराज बाड़ा जैसा हेरिटेज क्षेत्र भी प्रभावित होगा क्योंकि पार्किंग जैसी समस्या से जूझ रहे महाराज बाड़े में पर 60 दुकानों वाले भवन में कोई  पार्किंग नहीं दी गई है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar