लगातार हो रही बारिश से भू स्खलन जारी, निरीक्षण करने गई अधिकारियों की टीम बाल-बाल बची

8/28/2020 5:28:26 PM

बालाघाट (हरीश लिल्हारे): जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। वहीं इसका असर बालाघाट-बैहर राज्य मार्ग पर गांगुलपारा घाट के पास भी देखने मिला जहां भूस्खलन से सड़क आधी टूट गई हैं। इस दौरान पंजाब केसरी के संवाददाता हरीश लिल्हारे भी मौके पर मौजूद रहे। आपको बता दें कि अधिकारियों की टीम बालाघाट-बैहर मार्ग पर निरीक्षण के लिए गई थी। इस बीच अधिकारियों के साथ मीडिया कर्मी भी मौजूद थे जो भूस्खलन होने पर बाल बाल बचे।



भारी बारिश के बाद पहाड़ी से रिसते पानी का असर साफ दिखाई दे रहा है। भूस्खलन से पक्की सड़क आधी टूट चुकी है जिसके चलते आवागमन प्रभावित हुआ है। स्थिति यह बन गई है कि दो पहिया वाहन चालक भी सड़क पार करने में हिचकिचा रहे हैं। फिलहाल प्रशासन ने दोनों ओर से बेरिकेट्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिस तरह से भूस्खलन हुआ है उससे तो अगले सात-आठ दिन आवागमन शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar