लॉ कॉलेज के प्रिंसीपल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत, गिरफ्तारी पर लगी रोक

12/16/2022 3:52:31 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में हिंदू विरोधी विवादित पुस्तक मामले में फरार प्राचार्य को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर प्राचार्य इनामुर रहमान की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के आदेश जारी हुए हैं। बता दें कि कॉलेज में विवाद बढ़ने के बाद प्राचार्य ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। इसके तुरंत बाद गृहमंत्री के आदेश पर लेखिका पब्लिशर प्राचार्य और एक शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया था।

ये है पूरा मामला

इंदौर के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में पिछले दिनों लाइब्रेरी में कुछ ऐसी किताबें मिली थी जिन्हें लेकर ऐबीवीपी छात्र संगठन ने लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया था। छात्रों ने किताब लिखने वाली लेखिका पर भी छात्र संगठनों ने प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी। आरोप था कि हिंदू लड़कियों को लव जिहाद का पाठ पढ़ाया जा रहा था। इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल और एक प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके साथ ही तीन शिक्षकों को पद से हटा दिया गया था। इससे पहले कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रोफेसर सहित किताब की लेखिका और प्रकाशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

meena

This news is Content Writer meena