5 सालों से लिव-इन में रह रही SI प्रेमिका को आरक्षक के साथ कमरे में पकड़ा को सदमा सह नहीं पाया वकील, फंदे पर झूला,30 दिसंबर को थी शादी

Monday, Dec 15, 2025-08:34 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर से एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवा वकील ने प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान  वकील मृत्युंजय चौहान के तौर पर हुई है। मृत्युजंय चौहान पिछले 5 सालों से महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ रिश्ते में था और इसी महीने शादी करने जा रहा था।

वकील मृत्युंजय चौहान और महिला सब इंस्पेक्टर प्रीती जादोन 5 सालों से रिलेशन में थे

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के वकील मृत्युंजय चौहान का मुरैना की  महिला सब इंस्पेक्टर प्रीती जादोन से 5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी महीने की 30 दिसंबर को शादी तय थी।

सरप्राइज देने SI के पास मुरैना पहुंचा था प्रेमी वकील, कमरे में मिला आरक्षक

बताया जा रहा है कि वकील अपनी प्रेमिका को सरप्राइज देने के इरादे से अचानक उसके पास मुरैना पहुंचा था। लेकिन वहां का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला सब-इंस्पेक्टर को उसने किसी अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। प्रीती के साथ आरक्षक आरफात कमरे में था और मृत्युजंय को देखकर किचन में छिप गया।

पुलिसकर्मी आरक्षक को जब मृत्युंजय ने पकड़ा तो उनके बीच मारपीट हुई और मृत्युंजय को काफी चोट आई। इस झड़प के बाद अराफत वहां से भाग निकला। लेकिन वकील मृत्युजंय को ये बात गहरा सदमा दे गई कि जिस लड़की से वो 5 सालो से प्यार कर रहा है औऱ कुछ दिन बाद शादी है वो किसी और मर्द के साथ कमरे में पकडी गई।

कभी प्रीति ग्वालियर मिलने आती थी तो कभी वकील मुरैना जाता था

मृतक की मां का कहना है कि मृत्युंजय और प्रीति पिछले पांच साल से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे।  कभी प्रीति ग्वालियर वकील से मिलने  आती थी तो कभी मृत्युंजय प्रीती से मिलने मुरैना जाता था। आपको बता देतें है कि  यह पूरा घटनाक्रम मुरैना में घटित हुआ है, जबकि वकील मृत्युजंय ने ग्वालियर में अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दी है।

मां को वकील ने फोन पर बताया- उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है...

 

PunjabKesari

मृत्युंजय चौहान ने पूरे मामले की शिकायत मुरैना में आवेदन देकर करने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि कोई सुनवाई नहीं हुई।  इसके बाद वो ग्वालियर लौटा और मां को फोन किया। मां को वकील ने बताया कि उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है और अपने दिन का सारा हाल बताया।

इसी बीच  सोमवार को आदर्शपुरम स्थित घर में वकील का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। लिहाजा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच में तथ्य सामने आने पर ही कोई कार्रवाई की बात कह रही है।

गद्दारी और विश्वासघात नहीं सह पाया वकील मृत्युजंय

मृत्युंजय ग्वालियर के आदर्शपुरम इलाके में किराए के मकान में रहता था और प्रीति की पोस्टिंग मुरैना में थी। दोनों ने साथ रहने के बाद शादी का फैसला किया था लेकिन जिस लड़की को वो ग्वालियर से मुरैना के लिए सरपराइज देने चला वो किसी और के साथ कमरे में पकड़ी जाती है ।  इस 30 दिसंबर को शादी करने के उसके सारे सपने टूट जाते हैं और खुद भी वो इतना टूट जाता है कि अनमोल जिंदगी को ही खत्म कर लेता है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News