डॉक्टरों के बाद अब MP में वकीलों की हड़ताल, आज अदालती कामकाज रहेंगे ठप्प

6/18/2019 12:39:07 PM

जबलपुर: डॉक्टरों की हड़ताल के बाद आज मध्य प्रदेश में वकीलों ने हड़ताल शुरु कर दी है। जिसमें करीब 98 हज़ार वकील इस हड़ताल में शामिल हैं। जबलपुर व भोपाल हाईकोर्ट में आज अदालती कार्य ठप्प रहेंगे। भोपाल में करीब 5 हज़ार वकील हैं जो अदालती काम नहीं करेंगे।



ये लोग एडवोकेट प्रटेक्शन ऐक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश के कानून मंत्री ने वकीलों से काम पर लौटने की अपील की है उन्होंने कहा सरकार वकीलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है।एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है।



सभी वकील उत्तर प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या का विरोध और एमपी में राज्य अधिवक्ता परिषद बनाने की मांग कर रहे हैं। जिसके चसते प्रतिवाद दिवस मना रहे हैं। प्रदेश में वकीलों ने काम बंद रखा है। कोई भी वकील कोर्ट में काम नहीं करेगा। दूर-दूर से आए पक्षकार परेशान हो रहे हैं। ये लोग सभी ज़िलों में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।

meena

This news is meena