MP में IT छापे के बाद लक्ष्मण का कांग्रेस से सवाल,- समझौते की राजनीति आखिर कब तक?

4/10/2019 12:29:54 PM

भोपाल: सीएम कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग के छापे  के बाद  सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। बीजेपी के कांग्रेस पर जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं। साथ ही विपक्ष इसे कांग्रेस सरकार का घोटाला करार दे रही है। चुनावी समय में हुई इस कार्रवाई को लेकर राजनीति जारी है, इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजिय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर सवाल खड़े कर दिए हैं।


ट्वीट कर कांग्रेस पर दागे सवाल
दरअसल, कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस मामले में उनका यह ट्वीट है, लेकिन वर्तमान में जिस तरह सियासत में आयकर की कार्रवाई को लेकर राजनीति हो रही है।

 

इस ट्वीट को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा है-'छोटे चोर को तो जेल, बड़े चोरों को बेल!! जिनके घर से करोडों रुपए जब्त हुए हैं, उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं? समझौते की राजनीती अखिर कब तक? अपनी ही पार्टी और सरकार की कार्यप्रणाली पर बेबाकी से सवाल उठाने वाले लक्ष्मण सिंह के इस ट्वीट से सियासत में हलचल मच गई है।

suman

This news is suman