कुंभराज में शराब की दुकान का विरोध, लक्ष्मण सिंह ने शासन और प्रशासन से दुकान को हटाने की अपील की

4/3/2022 5:19:20 PM

गुना (मिसबाह नूर): मंदिर, अस्पताल, स्कूल के पास शराब की दुकान बनाए जाने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) के भाई और चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह (Chanchoda MLA Laxman Singh) खुलकर मैदान में आ गए हैं। उनके विधानसभा क्षेत्र में आमजन के विरोध के कारण वह शराब की दुकान खोलने के विरोध में धरने पर बैठ गए। कुंभराज में चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह (Chanchoda MLA Laxman Singh) के नेतृत्व में लोगों की मांग के अनुसार रहवासी इलाके में शराब की दुकान हटाने को लेकर कई बार शिकायत प्रशासन और विधायक से की गई। यहां तक कि कुछ दिन पहले लक्ष्मण सिंह द्वारा अपने समर्थकों के साथ शराब के ठेके के बाहर लगे पोस्टर को कार्यकर्ताओं ने फाड़ डाला था।

PunjabKesari

कुंभराज में शराब की दुकान का विरोध 

इसके बावजूद प्रशासन एवं शराब ठेकेदार द्वारा दुकान नहीं हटाई गई। जिसको लेकर कुंभराज नगर में दुकान हटाने को लेकर मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आया। आज नगर अध्यक्ष जगदीश शर्मा के नेतृत्व में कुंभराज में शराब की दुकान  (Liquor shop protest in Kumbhraj) के आगे टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया। उनका कहना है कि जब तक यहां से शराब की दुकान नहीं हटाई जाती, तब तक कांग्रेस का अनशन चालू रहेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News