उमंग सिंघार ने निभाया वादा, नवरात्रि के पहले बुजुर्ग कलाबाई को भेजा राशन और साड़ी

Saturday, Mar 29, 2025-03:28 PM (IST)

सागर : मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर मिसाल कायम करते हुए सागर जिले की खुरई की रहने वाली बुजुर्ग महिला कलाबाई की नवरात्रि यादगार बना दी। नेता प्रतिपक्ष ने अपने वादे के मुताबिक आज अंशुल सिंह के माध्यम से वृद्ध कलाबाई के घर पूरे महीने का राशन पहुंचाया, साथ ही नवरात्रि के लिए साड़ी और चप्पल भी भेंट की।

PunjabKesari

दरअसल उमंग सिंघार पिछले महीने सागर जिले के दौरे पर थे। वहां एक कार्यक्रम के दौरान खुरई की एक वृद्ध महिला कलाबाई ने उमंग सिंघार के सामने रोते हुए अपना दुख व्यक्त किया और आर्थिक हालात खराब होने की बात कही थी। कलाबाई का कोई आगे-पीछे नहीं है। कार्यक्रम के दौरान जैसे ही उमंग सिंघार ने माताजी की व्यथा सुनी, तो उन्हें मां की तरह अपना लिया और उनके अनाज और राशन का खर्च उठाने का वादा किया। इसी वादे के मुताबिक आज नेता प्रतिपक्ष ने माताजी को राशन और कपड़े भेजकर मदद की।

PunjabKesari

इस अवसर पर कलाबाई भी बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को धन्यवाद दिया। माताजी को आगे भी इसी तरह की मदद करने साथ ही अन्य जरूरत की पूर्ति करने की बात भी कही गयी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम विपक्ष में बैठकर जनता के आंसू पोंछ रहे हैं मगर सरकार 20 साल से सत्ता में बैठी है फिर भी जनता की आंखों में आंसू है। उन्होंने कहा राशन नहीं, एक वादा था जिसे पूरा करना मेरी जिम्मेदारी थी! खुरई में मां कलाबाई को मदद का वादा किया था इसलिए इस महीने न केवल राशन भेजा, बल्कि उनके लिए चप्पल और नवरात्रि के लिए साड़ी भी भेजी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News