Video: कोरोना से बचना है तो इन जानवरों से सीखें

4/2/2020 8:50:44 PM

सीहोर(शैलेंद्र विश्वकर्मा): कोरोना वायरस से बचने के लिए हमने इंसानों को तो मुंह पर मास्क लगाये खूब देखा है .लेकिन सीहोर का एक गांव ऐसा भी है जहां किसानो ने अपने जानवरों को मास्क लगा रहे हैं। दरअसल, महज 2-3 महीने में अपने कहर से सारी दुनिया को हिला देने वाले कोरोना वायरस धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। महामारी का रुप धारण कर चुके कोरोना वायरस से हर कोई सहमा हुआ है। इसी के चलते सीहोर के गांव चदेंंरी के इस किसान ने अपने बचाव के साथ साथ अपने बैलों को भी मास्क लगाए हुए हैं।



सीहोर जिले के गांव चंदेरी के किसान एम एस मेवाड़ा और रामचरण ने अपने जानवरों को वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अपने जानवरो को भी मुंह पर मास्क बांध रखे हैं। इसके साथ ही बैलगाड़ी के बैलों को भी यदि बाहर लेकर जाते हैं तो उनके मुंह पर मास्क बांधकर शान से ले जाए जाते हैं। किसान ने बताया की कोरोना जानवरों के माध्यम से भी गांव में आ सकता है इसलिए यह प्रयोग किया गया है जिसमे बैलो को मास्क बांधा गया है।

meena

This news is Edited By meena