MP में आम आदमी तो छोड़िए पुलिस भी सुरक्षित नहीं, नशा कर रहे दो बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला

10/19/2020 5:14:38 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं। आम इंसान तो ठीक अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। जी हां हम बात कर रहे हैं, इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नरवर गांव की, जहां अवैध रूप से गांजे का नशा व बेचने का काम कर रहे बदमाशों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। दरअसल पुलिस की टीम सूचना के आधार पर नशा बेचेने वालों को पकड़ने गई थी, इसी दौरान बदमाशों ने बाणगंगा थाने के दो पुलिस कर्मियों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया।



दरसअल मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नरवर का है। जहां कुछ बदमाश चौराहे पर खड़े होकर नशा कर रहे थे। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, तो बाणगंगा थाने में पदस्थ आरक्षक सुरेश गुर्जर और रंजन सोलंकी मौके पर पहुंचे, और आरोपियों को पकड़ने लगे। तभी नशा कर रहे आरोपियों ने पुलिस कर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें एक पुलिस कर्मी सुरेंद्र गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया और दूसरे पुलिस कर्मी को मामूली चोट आई। वहीं घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां आरक्षक सुरेंद्र गुर्जर की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं बाणगंगा पुलिस ने मामला दर्ज कर एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Vikas Tiwari

This news is Vikas Tiwari