कटनी में दुर्गा मंदिर के पास तेंदुए का शव मिलने से लोगों में हड़कंप, जांच में जुटी वनविभाग की टीम

9/7/2021 6:48:33 PM

कटनी (संजीव वर्मा): जिले के बहोरीबंद और सिहोरा के बीच खड़रा दुर्गा माता के देवालय के पास खुले मैदान में एक मृत तेंदुए मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर जबलपुर जिले व कटनी के वन अधिकारी पहुंचे। देर रात कार्रवाई कर तेंदुआ के शव को अपने कब्जे में लिया।

ग्रामीणों के मुताबिक कटनी जिले के बहोरीबंद और सिहोरा के बीच खड़रा दुर्गा माता के देवालय के पास खुले मैदान में एक मृत तेंदुए देखे जाने से ग्राम में सनसनी फैल गई, और इसकी ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मिलते ही देर रात वन जबलपुर और कटनी जिले के वन अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे वहीं खेत से लगे खुले मैदान में यह तेंदुआ कैसे आया और कहा से आया इसका खुलासा नहीं हो सका है। देर रात चली कार्रवाई में बहोरीबंद वन विभाग की टीम रेंजर रोहित जैन, डिप्टी रेंजर चंद्रशेखर नामदेव, वनरक्षक आकाश जगाते, वनरक्षक सुयोग्य उपाध्याय एवं सिहोरा वन विभाग की टीम पुलिस बल मौके पर तैनात रही और तेंदुआ के मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। तेंदुआ के शव मिलने की खबर से भारी संख्या में ग्राम के लोग का जनसैलाब एकत्रित था। वहीं वन विभाग से जब इस मामले में वन अधिकारी से इस मामले की जानकारी लेनी चाही तो वे कैमरा देख यह कहते रहे कि तेंदुआ के मौत की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही वह कैमरे में कुछ कह सकते हैं।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari