तेंदुए ने किया चीतल का शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

8/10/2019 7:02:05 PM

मण्डला (अनिल जांगड़े): जिले के नैनपुर ब्लॉक से लगभग 5 किमी दूर धनोरा लालबर्रा गांव में शुक्रवार सुबह तेंदुए ने एक चीतल को अपना निवाला बना लिया। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से तेंदुए की दहशत है क्योंकि नैनपुर के इस गांव में आए दिन तेंदुए द्वारा अन्य जंगली जानवरों और मवेशियों का शिकार किए जाने का मामला लगातार सामने आ रहा है।



दरअसल एक ग्रामीण के अनुसार वह सुबह शौच के लिए घर से पीछे जंगल की ओर जा रहा था, तो उसने नदी के पास एक चीतल का शव देखा। साथ ही उसने देखा कि किसी जंगली जानवर के पैर के निशान गिली जमीन पर साफ नजर आ रहे हैं। ग्रामीण ने तत्काल ही इसकी जानकारी वन विभाग को दी। जिसके बाद वनविभाग की टीम उस गांव पहुंची और शव का निरीक्षण किया। जांच में पता चला तेंदुए ने ही चीतल का शिकार किया है। लेकिन तेंदुआ चीतल को खाए बिना ही चला गया। वन विभाग की टीम ने नैनपुर ब्लॉक के पशु चिकित्सक को बुलाकर चीतल के शव का पोस्टमार्टम कराया, एवं शव को लाकर रेंजर ऑफिस में जलाया गया। रेंजर ने बताया कि चीतल लगभग 5 साल का था। वहीं ग्रामीण का कहना है कि गांव के पास में ही चीतल तेंदुआ जैसे अन्य वन्य प्राणी गांव में हमेशा मंडराते रहते है जिससे ग्रामीणों में भी भय का माहौल रहता है

Vikas kumar

This news is Vikas kumar