ओंकारेश्वर में तेंदुए का आतंक! परिक्रमा मार्ग पर दिखे दो शिकारी, श्रद्धालुओं में दहशत

Monday, Oct 27, 2025-11:14 AM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर में इन दिनों तेंदुए की मौजूदगी ने लोगों में दहशत फैला दी है। स्थानीय रहवासी और ओंकारेश्वर आने वाले तीर्थ यात्री दोनों ही खौफजदा हैं। ओंकारेश्वर के परिक्रमा मार्ग पर सिद्धनाथ मंदिर के पास प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु ओंकार पर्वत की परिक्रमा करने आते हैं और थकान होने पर वहीं विश्राम करते हैं।

लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में एक नहीं, बल्कि कई तेंदुए देखे गए हैं। इन तेंदुओं ने आसपास के जंगली जानवरों के साथ-साथ लोगों के मवेशियों का शिकार करना शुरू कर दिया है। इससे परिक्रमा मार्ग पर आने वाले श्रद्धालुओं में भय का माहौल बना हुआ है।

PunjabKesariस्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण यह खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार रात परिक्रमा मार्ग पर स्थित सिद्धनाथ मंदिर के पास श्रद्धालुओं ने एक साथ दो तेंदुओं को विचरण करते देखा। यह दृश्य देखकर श्रद्धालु और आसपास के रहवासी सहम गए और उन्होंने अपनी यात्रा रोक दी।

रहवासियों ने इन खूंखार तेंदुओं का वीडियो मोबाइल से बनाकर वन विभाग को भेजा है और जल्द कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल वन विभाग ने श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि वे रात्रि में ओंकार पर्वत की ओर न जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News