कांग्रेस नेता संतोष दुबे के हत्यारों को आजीवन कारावास

12/5/2019 1:36:02 PM

इंदौर: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता संतोष दुबे के दो हत्यारों को सेशन कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बुधवार को सेशन जज शहाबुद्दीन हाशमी ने आरोपित पिंटू ठाकुर और अल्पेश चौहान को आजीवन कारावास और दो-दो हजार रुपए जुर्माना लगाया है। इस हत्याकांड के तीसरे आरोपी की मौत हो चुकी है जबकि चौथे आरोपी पर आरोप सिद्ध नहीं हुए थे।



बता दें कि करीब साढे 10 साल पहले कांग्रेस नेता संतोष दुबे को एरोड्रम क्षेत्र में गोलियों से छलनी कर दिया था। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना 28 मई 2009 को सुबह 10 बजे कांग्रेसी नेता दुबे रोजाना की तरह रणजीत हनुमान मंदिर के पास बॉडी टेंपल एंड हेल्थ सेंटर पहुंचे थे। इस दौरान आरोपित पिंटू उर्फ नीरज ठाकुर पिता अमरसिंह निवासी दिलीप नगर, अल्पेश चौहान पिता रमेश निवासी कमला नेहरू कॉलोनी साथियों के साथ वहां पहुंचे और दुबे पर धुआंधार गोलियां चला दी।



दुबे को तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में पिंटू ठाकुर, अल्पेश चौहान, मनोहर वर्मा और जितेंद्र उर्फ जीतू बाबा पिता मथुरालाल निवासी छत्रीपुरा को गिरफ्तार किया। हालांकि केस की सुनवाई के दौरान जितेंद्र उर्फ जीतू की मौत हो गई थी।

meena

This news is Edited By meena