VIDEO : देखें किस तरह जान जोखिम में डालकर पढ़ रहे हैं मासूम

7/18/2018 5:27:56 PM

देवास : मप्र में एक तरफ नए बड़े स्कूल और कॉलेज खुल रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ शासकीय स्कूल के हालत खस्ता होती जा रही हैं। ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया है देवास के स्कूल में। यहां यशवंत नगर खेड़ा गांव में शासकीय प्राथमिक स्कूल में बारिश में इतना पानी आ गया, कि पूरा स्कूल परिसर ही तालाब बन गया। यहां तक कि स्कूल की कक्षाओं में भी पानी घुस गया।

आलम यह है कि प्रदेश के मुखिया के लाडले भांजे और भांजियां जान जोखिम में डालकर आधे-आधे पानी में डूबकर स्कूल पहुंच रहे हैं। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी CB केवट का कहना है कि स्कूल प्राचार्य को निर्देशित करके,स्थिति को ठीक करवाया जाएगा। इस तरह के प्रशासनिक अधिकारियों के सुस्त रवैये का खामियाज़ा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। 

suman

This news is suman