कर्फ्यू में शराब तस्करी का नया तरीका, दूध के डिब्बे में बेची जा रही शराब

5/12/2021 1:50:24 PM

सतना(फिरोज बागी): लॉकडाउन में तस्करों ने शराब तस्करी का नया तरीका अपनाया है, आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि बाइक मे दूध के डिब्बे लेकर आने वाला व्यक्ति शराब तस्कर हो सकता है। आप यही सोचेगें कोई दूध वाला ही होगा, कानून की नजरों से बचकर आसानी से शराब तस्करी करने का यह मामला सतना जिले मे सामने आया है, जहां कुलगढी अमदरी गांव मे दूध के डिब्बे मे कच्ची शराब की तस्करी करते हुए एक युवक पकड़ा गया। गांव की महिलाओं ने दूध लेने के लिए जब युवक को रोक लिया तो युवक बाइक छोड़ फरार हो गया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, उचेहरा थाना क्षेत्र के परसमनिया की ओर से एक व्यक्ति बाइक में दूध के डिब्बे लादकर नागौद की ओर जा रहा था। कुलगढ़ी के पास अमदरी गांव मे कुछ महिलाओं ने दूध का डिब्बा देखकर दूध लेने के लिए उसे रोक लिया। महिलाओं ने युवक से दूध देने की बात कही तो युवक ने कहा कि दूध खत्म हो गया है, तभी एक महिला ने उसके डिब्बे को खोलकर देखा तो उसमें कच्ची शराब भरी हुई थी। इसके बाद कई लोग इकट्ठा हो गए लोगों को देखकर युवक बाइक छोड़ कर फरार हो गया। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर बाइक समेत डिब्बे में भरी शराब को जप्त करते हुए प्रकरण कायम कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News