नर्मदा के किनारे बन रही थी शराब, आबकारी विभाग ने दी दबिश 7000 हजार किलो लाहन समेत 30 लीटर शराब जप्त

6/18/2021 5:37:55 PM

जबलपुर(विवेक तिवारी): जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन सहायक आबकारी आयुक्त एस एन दुबे के मार्गदर्शन मेंं एवं कट्रोल रूम प्रभारी जी. एल. मरावी के नेतृत्व में बरगी थाना अंतर्गत ग्राम खिरहनी में अवैध कच्ची शराब के निर्माण के सूचना पर सुबह सुबह दबिश दी गई ,जिसमें रेल्वे पुल के नीचे एवं नर्मदा नदी के किनारे अलग अलग स्थानों से 10  प्लस्टिक ड्रमों, 50 डिब्बे एवं पन्नियों से 7000 (सात हजार )कि.ग्रा. महुआ लाहन एवं  कुल 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त कर  5 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34(1)(क )व (च ) के तहत प्रकरण दर्ज किये गए आरोपियों की पता साजी की जा रही है । जो कि मौके से फरार है। इसके अलावा एक आरोपी सरोज बर्मन के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त कर आबकारी एक्ट 34(1)(क ) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी. डी. लहरिय, इंद्रजीत तिवारी राम पांडेय, कु. भारती गौड़ आबकारी उपनिरीक्षक स्वेता सिंह , रविशंकर मरावी एवं आबकारी मुख्य आरक्षक/आरक्षक एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।

meena

This news is Content Writer meena