अजब MP गजब कारनामा: मेडिकल स्टोर पर बिक रही थी शराब

5/6/2021 6:43:37 PM

बैतूल(रामकिशोर पवार): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, जिस पर सरकार सख्त कदम उठा रही है। कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और भी अधिकारी लगातार इस चेन को तोड़ने की तमाम कोशिश कर रहे हैं। बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और कोरोना में मिली छूट का गलत फायदा उठा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला जिले के शाहपुर में सामने आया जहां मेडिकल स्टोर में चोरी छिपे शराब बेची जा रही थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को जब्त किया।

PunjabKesari

दरअसल, तहसीलदार वैधनाथ वासनिक द्वारा भी लगातार क्षेत्र में नियम तोड़ने वालों पर चलानी कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसी कड़ी में तहसीलदार वैद्यनाथ वासनिक एवं उनकी टीम ने शाहपुर नगर ‌के मेडिकल स्टोर की जांच की। इसमें कई चौकानेवाले मामले सामने आए। जिसमें यसोदा मेडिकल स्टोर में 21 बियर की बोतलें मिली है जिसे ग्राहकों को बेचा जा रहा था। मेडिकल स्टोर संचालक पर आबकारी एक्ट की धारा 34-1 के अंतर्गत FIR दर्ज की गई। साथ ही दवाइयों के अलावा कास्मेटिक सामान विक्रय करने के कारण 2000 रू का आर्थिक दंड भी दिया गया और यशोदा मेडिकल स्टोर को तीन दिनों के लिए सील किया गया है। वही इसी प्रकार तीन मेडिकल स्टोर्स पर भी दवाइयों के अतिरिक्त अन्य सामग्री के क्रय विक्रय के कारण आर्थिक दंड सहित हज़ारो रुपये का जुर्माना किया गया जिसमें महावीर मेडिकल स्टोर्स पर 2000 रू, ऋषि मेडिकल स्टोर्स पर 1000 रू, तथा जैन मेडिकल स्टोर्स पर 1000 रु, जुर्माना लगाया गया। दवाई के अलावा कास्मेटिक सामग्री, जनरल सामग्री बेचने के कारण यह आर्थिक दंड दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को यह सख्त हिदायत भी दी थी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें एवं दवाइयों की अतिरिक्त अन्य सामग्रियों का क्रय विक्रय ना करें तथा उचित मूल्य पर ही दवाईयों का विक्रय करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News