भोपाल में लॉकडाउन के कारण छात्र सेंटर के बाहर घंटों करते रहे बस का इंतजार

3/22/2021 11:33:14 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के 3 बड़े शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था। इस दौरान लोग घरों में कैद होकर रहे और सुबह से शाम तक सड़कों पर वही लोग या वाहन दिखे, जिन्हें प्रशासन ने अनुमति दी थी। लॉकडाउन के कारण सड़कें सुनसान थी। बताया जा रहा है कि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर इन तीन शहरों में हर रविवार को अब लॉकडाउन रहेगा।  इस लॉकडाउन के चलते MPPSC की परीक्षा के लिए भोपाल पहुंचे परीक्षार्थी परेशान होते रहे। बता दें कि प्रशासन का कहना था कि परीक्षा के लिए आए बच्चों को लिजाने और वापिस लाने लिए बीसीएलएल की सिटी बसें चलेंगी। लेकिन प्रशासन ने सिर्फ एक ही रूट पर ही बसें चलाई थी। जिस कारण बच्चे सेंटर के बाहर घंटों बसों का इंतजार करते नजर आए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

kirti

Recommended News

Related News