एक बार फिर से इंदौर में हो सकता है लॉकडाउन, सांसद शंकर लालवानी ने दिए संकेत

7/12/2020 5:27:07 PM

इंदौर(गौरव कंछल): कोरोना हॉटस्पॉट बने इंदौर में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की तैयारी की जा रही है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी के अनुसार सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली जाएगी। बैठक के दौरान वर्तमान हालातों पर चर्चा की जाएगी और अगर जररुत पड़ी तो इंदौर को एक बार फिर से लॉकडाउन कर दिया जाएगा। वर्तमान में इंदौर शहर में लगातार एक बार फिर कोरोनावायरस की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसी को लेकर आज रेसीडेंसी में एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें प्रशासनिक अधिकारी डॉ व अन्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान शहर के वर्तमान हालातों पर चर्चा की गई।

बताया जा रहा है कि इंदौर में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए 3 दिन 5 दिन या 7 दिन का लॉकडाउन लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि इंदौर में पिछले 6 दिनों से कोरोना पॉजिटिव की संख्या 89, 44,45, 44, 78, 84 एक बड़े आकड़ों मे सामने आ रहे हैं, जो शहर के लिए चिंता का है। शहर में आज कल 84 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब जिले में कुल आंकड़ा 5260 हो गई है। वहीं चार मरीजों की मौत की पुष्टि के साथ से मौत का आंकड़ा भी 265 तक पहुंच गया है।

meena

This news is Edited By meena