लोकसभा चुनाव 2019: जानिए MP में किस सीट पर कब होगा मतदान

3/11/2019 4:52:24 PM

भोपाल: देश में लोकसभा चुनाव के महासंग्राम का औपचारिक ऐलान हो गया है। साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है। मध्यप्रदेश में चार चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि 'चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से पहले त्यौहारों का भी ध्यान रखा गया है। इसके लिए गृह मंत्रालय के साथ भी बैठक की गई। उन्होंने कहा- निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है।'

PunjabKesari

 

मध्यप्रदेश में कब होंगे चुनाव
मध्यप्रदेश में पहले चरण में 6 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग, 6 मई को दूसरे चरण में 7 सीत सीटों पर वोटिंग, 12 मई को तीसरे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग और 19 मई को चौथे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग होगी।
 

PunjabKesari


किस लोकसभा में कब होगी वोटिंग
29 अप्रैल
- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में वोटिंग 
6 मई- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना,रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में मतदान
12 मई- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में वोटिंग
19 मई- देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा में मतदान


PunjabKesari


मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें
मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को 27 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को केवल 2 सीटों पर ही जीत मिली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News