Mission 2023: लोकसभा सांसद अरूण साव ने चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को दिए मंत्र, कहा,- उखाड़ फेंकना है भूपेश सरकार

5/10/2022 4:01:41 PM

लोरमी (राहुल यादव): कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के तहत बिलासपुर से लोकसभा सांसद अरुण साव (loksabha mp arun sao) आज जिले के लोरमी विधानसभा के ग्राम सारधा पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं को मिशन 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly election 2023) के बारे में गुरु मंत्र दिया। सांसद अरुण साव (mp arun sao) ने पोलिंग बूथ एंव सेक्टर प्रभारियों को उचित मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो अपने बलिदान देकर पार्टी को देश में कानून बनाया है। जिसके चलते आज हमारे 18 प्रदेशों में हमारी सरकार है, उसी तरह छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में भी हमारे सरकार होने चाहिए। जिसके लिए कार्यकर्ता अभी से कमर कसकर तैयार रहे।  

सभी कार्यों में देर कर रही है भूपेश सरकार: अरूण साव

बीजेपी सांसद (bjp mp) ने राज्य की भूपेश सरकार (bhupesh government) को उखाड़ फेंकने की बात कही। लोकसभा सांसद (loksabha mp) ने कहा कि बिहान योजना (vihaan yojna 2022) से जूड़़ी महिलाओं ने अपने 1500/ के वेतन मान को बढ़ाये जाने की अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं मीडिया (media) के पूछे गये सवालो पर मुंगेली जिले में रेल लाअन अभी तक प्रारंभ नहीं होने और 2022 तक संपूर्ण गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास (pm awas) मुहैया कराने के बात पर चूटकी लेते हुए कहा की यह सब राज्य सरकार (state government) की देन है।

PunjabKesari

भूपेश सरकार मे 15 लाख पीएम आवास वापस किए: बीजेपी सांसद 

भूपेश सरकार ने रेल लाइन के लिए जगह तक मुहैया नहीं कराई है। जिससे रेल लाइन का कार्य देर हो रहा है। वहीं प्राधानमंत्री आवास योजना (pm awas yojna) के 15 लाख आवास राज्य सरकार के द्वारा वापस करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व विधायक तोखन साहू (former mla tokhan sahu) सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News