लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, PWD के कार्यपालन यंत्री को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

8/1/2019 10:54:12 AM

इंदौर: लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर में PWD कार्यपालन यंत्री धर्मेंद्र जायसवाल को 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई उनकी ही पलासिया क्षेत्र में स्थित सरकारी बंगले पर की है। ईई धर्मेंद्र जायसवाल ने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार से 50 लाख का भुगतान करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी सूचना मिलने पर लोगकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है।



आपको बता दें कि लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि PWD के संभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन यंत्री धर्मेंद्र जायसवाल ने चिराग कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार महरुद्दीन खान से 50 लाख का बिल मंजूर करने के एवज में साढ़े तीन लाख रिश्वत की मांग की है, जिसके बाद सौदा तीन लाख में तय हुआ। रिश्वत की मांग के बाद ठेकेदार ने लोकायुक्त SP एसएस सराफ को शिकायत की थी जायसवाल सड़क के भुगतान के लिए उसे पांच महीने से चक्कर लगवा रहा है। वह बिना कमीशन लिए भुगतान करने को तैयार नहीं। इस पर लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर ठेकेदार को तीन लाख रुपए लेकर रात आठ बजे उसके ओल्ड पलासिया स्थित सरकारी बंगले पर भेजा। ईई के घर पहुंचकर ठेकेदार ने जैसे ही उसके हाथ में 3 लाख की राशि रिश्वत के रूप में दी, तभी रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद ईई जायसवाल बेहोश हो गए।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar