आय से अधिक संपत्ति मामला: केपीएस रघुवंशी के घर ग्वालियर लोकायुक्त का छापा, अरबों रुपये के धनकुबेर होने का दावा

5/24/2022 1:36:59 PM

गुना (मिसबाह नूर): लोकायुक्त पुलिस ने नेत्र चिकित्सा सहायक केपीएस रघुवंशी के दो ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। लोकायुक्त का दल सुबह 6 बजे केपीएस रघुवंशी के ख्यावदा कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंच गया था। इसके बाद रघुवंशी के घर की तलाशी ली गई। इस दौरान जमीनों से जुड़े कुछ दस्तावेज और आभूषणों की रसीदें जब्त की गई है।

केपीएस रधुवंशी के दोनों जगहों पर सर्चिंग 

लोकायुक्त पुलिस की एक टीम नेत्र चिकित्सा सहायक के पैतृक गांव घटावदा भी पहुंची है। यहां भी सम्पत्ति के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 25 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की टीम दोनों जगहों पर सर्चिंग कर रही है। बताया गया कि केपीएस रघुवंशी के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की शिकायत हुई थी।

आय से अधिक संपत्ति का है मामला 

इसके बाद ग्वालियर लोकायुक्त ने मामला दर्ज किया और अचानक छापामार कार्रवाई शुरु कर दी। शुरुआती पड़ताल में नेत्र चिकित्सा सहायक के पास विशाल सम्पत्ति होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि कार्रवाई पूरी होने पर ही सही आंकड़ा सामने आ सकेगा। इसके बाद केपीएस रघुवंशी का पक्ष भी लोकायुक्त पुलिस जानेगी। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस ने केपीएस रघुवंशी के दोनों मकानों को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया है। कार्रवाई के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है।  

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh