सहकारी समिति के मैनेजर के घर लोकायुक्त का छापा, 1.5 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

8/29/2019 10:13:18 AM

सागर: आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की टीम ने सागर जिले के देवरी कलां में छापेमारी की। लोकायुक्त सागर की टीम ने देवरी के तिलक वार्ड में रहने वाले सेवा सहकारी समिति ग्राम रसेना के प्रबन्धक चंद्रशेखर ढिमोले के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई बुधवार तड़के 5 बजे शुरू हुई और दोपहर बाद 3 बजे तक चली। 11 घंटे तक चली इस कार्रवाई में छानबीन के दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है।



किसानों को खाद- बीज मुहैया कराने का काम करती है ये समिति 
छापेमारी के दौरान सागर एसपी रामेश्वर यादव के निर्देशन में डीएसपी राजेश खेडे और निरीक्षक मंजू सिंह पटेल के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां मौजूद रहा। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेडे ने बताया कि ढिमोले के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। हालांकि ढिमोले का कहना है कि उनकी सारी संपत्ति वैध है और कृषि आय से मिली है। ढिमोले की पत्नी भी सर्विस करती हैं। वे हर साल आयकर भी भरते हैं। सेवा सहकारी समिति किसानों को खाद- बीज मुहैया कराने का काम करती है। इस समितियों के प्रबंधकों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रहती हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

 

meena

This news is Edited By meena