खनिज अधिकारी पर लोकायुक्त की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति का हो सकता है खुलासा

9/1/2020 2:20:10 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की टीम ने इंदौर के खनिज अधिकारी के घर पर छापेमारी की। मंगलवार तड़के इंदौर में पदस्थ रहे खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के इंदौर व भोपाल स्थित मकान व अन्य ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई शुरू की गई है। 

मंगलवार सुबह लोकायुक्त पुलिस की एक टीम पटेल नगर, इंदौर स्थित एक फ्लैट एवं इसके साथ ही इंदौर एवं भोपाल की एक संयुक्त टीम उनके गौतम नगर, गोविंदपुरा भोपाल स्थित एक बंगले में सर्च कार्रवाई करने पहुंची। विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय, इंदौर द्वारा प्रदीप खन्ना, तत्कालीन जिला खनिज अधिकारी, इंदौर के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। 


उल्लेखनीय है कि हाल ही में शासन द्वारा प्रदीप खन्ना का तबादला इंदौर से श्योपुर किया गया है। वही लोकायुक्त द्वारा बताया गया कि और भी ठिकानों पर लोकायुक्त कार्रवाई में करोड़ो रूपये की आय से अधिक संपति होने की आशंका है।

meena

This news is meena