आय से अधिक संपत्ति के मामले में नपा के उप राजस्व निरीक्षक के घर लोकायुक्त का छापा

8/20/2019 12:33:54 PM

धार: धार जिले में आज मंगलवार सुबह लोकायुक्त ने पीथमपुर के उप राजस्व निरीक्षक के घर छापेमारी की है। लोकायुक्त टीम उप राजस्व निरीक्षक महेश पटेल के घर सुबह 5 बजे पहुंची व जांच शुरु की। लोकायुक्त की टीम ने पटेल के चार ठिकानों में एक साथ छापा मारा है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई है। इसमें बड़े खुलासे होने की संभावना हैं।



लोकायुक्त डीएसपी एसएस यादव ने बताया कि जांच में शिकायत सही पाए जाने पर दबिश दी गई। प्रारंभिक जांच में लोकायुक्त की टीमों को पटेल के 5 मकान के दस्तावेज, दो बीघा जमीन, 90 हजार रुपए कैश और 400 ग्राम सोने- चांदी के जेवर मिले हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है। अभी संपत्ति का आंकलन नहीं किया गया है। बैंक खातों के साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि उनके पास इतने पैसे कहां से आए व आय के साधन के हिसाब से प्रापर्टी सही है या नहीं।

meena

This news is Edited By meena