लोकायुक्त का छापा, सरकारी अस्पताल का BPM रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

4/3/2019 8:40:05 AM

भोपाल: प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। आए दिन रिश्वतखोरी का कोई न कोई मामला सामने आ ही जाता है। ताजा मामला धार जिले के बदनावर में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में पदस्थ बीपीएम का है जिसे लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है|  बीपीएम आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय निकालने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसे कार्रवाई के दौरान रंगे हाथ पकड़ लिया गया।



जानकारी के अनुसार, बदनावर में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में पदस्थ बीपीएम रवि सेन ने मेघा जोशी व तीन अन्य आशा कार्यकर्ता से अक्टूबर से वृद्वि हुई प्रोत्साहन राशि निकालने के लिए 7 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत आशा कार्यकर्ता ने लोकायुक्त पुलिस इंदौर को शिकायत की और मोबाइल पर राशि मांगने की रिकार्डिंग भेजी। जिस पर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई की। जैसे ही रवि सेन ने मेघा जोशी से ली रिश्वत पैंट की जेब में रखी लोकायुक्त टीआई सुनील उइके ने उसे धरदबोचा। रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ गए आरोपी रवि सेन को रेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां अधिकारियों ने तीन घंटे तक कार्रवाई की।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR