पटवारी पर चला लोकायुक्त का डंडा, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

1/24/2019 1:05:59 PM

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पटवारी आवेदक से प्लाट के नामांकन को लेकर रिश्वत मांग रहा था। टीम ने पटवारी द्वारा लिए गए ढाई हजार रुपए नकद बरामद कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।


दरअसल,मंगला ग्राम निवासी लखन सिंह अपने पिता के नाम पर दर्ज प्लाट का नामांकन करवाने आवेदन लेकर हल्का नंबर 3 के पटवारी आर सी बामनिया पास गया था। जहां पटवारी बामनिया ने काम जल्द करने के एवज में लाखन सिंह से पहले 10000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी । इसकी शिकायत लाखन ने लोकायुक्त की टीम से की। इसके बाद टीम ने पहली किस्त देने के दौरान आरोपी आर सी बामनिया को 2500 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया और आईपीसी की धाराओं के तहत प्रकरण कर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।



 

suman

This news is suman