लोकायुक्त टीम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

7/20/2019 4:35:08 PM

मुरैना(जुनैद खान): मुरैना जिले के कैलारस में ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उनके खिलाफ प्रसूता छत्तर सिंह जाटव ने ग्वालियर लोकायुक्त से शिकातय की थी कि आंगन कार्यकर्ता सुमन रजक ने प्रसूता सहायता राशि के दिलवाने के ऐवज में हितग्राही से 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसके आधार पर कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त टीम ने कैलारस खुमान का पुरा रोड़ स्थित सुमन रजक के घर पर हितग्राही छत्तर सिंह से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। 


 

जानकारी के अनुसार, छत्तर सिंह जाटव की पत्नी को 1 जुलाई को बच्ची हुई थी, जिसके चलते शासन के व्दारा प्रसूताओं को दी जाने वाली सहायता राशि दिलवाने के ऐवज में कैलारस ग्रामीण की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन रजक के व्दारा 4 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन रजक ने कई बार आग्रह करने के बावजूद भी हस्ताक्षर नहीं किए। परेशान छत्तर सिंह ने रिश्वत मांगने की शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त से की जिसे गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त ने कार्रवाई की।



लोकायुक्त टीम कैलारस पहुंचकर हितग्राही छत्तर सिंह जाटव को रिश्वत देने सुमन रजक के पास कैलारस खुमान के पुरा रोड़ स्थित मकान पर भेजा जैसे ही सुमन ने रिश्वत की राशि को अपने हाथों में लिया तुरन्त वहीं खड़े लोकायुक्त टीम के अधिकारियों व्दारा पकड़ कर हाथ धुलवाकर सैम्पल लिया जिसमें रिश्वत लेना पाया गया। साथ ही आरोपी का मेडिकल करा कर कार्यवाही की जा रही है।

meena

This news is Edited By meena