2 लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले SDM के आवास पर लोकायुक्त का छापा

10/25/2018 11:48:47 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में दो लाख की घूस लेते रंगेहाथों लोकायुक्त के शिकंजे में फंसे एसडीएम रमेश वंशकार के सीहोर स्तिथ आवास पर भी लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की है। नगर के चाणक्य पुरी कालोनी स्तिथि मकान पर लोकायुक्त की टीम पहुंची है। यहां उनका बेटा प्रफुल्ल वंशकार रहता है जो भाजपा युवा मोर्चा का जिला प्रवक्ता है| प्रफुल के पिता एसडीएम हैं और नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील में पदस्थ है।  जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में परमहंसी रेस्ट हाउस में एसडीएम रमेश वंशकार को रंगे हाथ पकड़ा है।

जहां वंशकार एक ठेकेदार से दो लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे। लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार सुरेन्द्र राय से एसडीएम रमेश बंशकार ने मिट्टी की खदान की अनुमति देने के एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत देने से पहले इस पूरे कारनामे को लेकर ठेकेदार ने लोकायुक्त में एसडीएस की शिकायत कर दी। जिसके बाद प्लान किया गया। प्लान के अनुसार बुधवार सुबह 10:30 बजे सुरेन्द्र राय एसडीएम के बताए स्थान परमहंसी रेस्ट हाउस पैसा देने पहुंचा। जैसे एसडीएम ने पैसे लिए तभी लोकायुक्त की टीम वहां पहुंच गई और उन्हें रंगेहाथ धर दबोचा। 

 

suman

This news is suman