Loksabha Election: MP में RSS ने संभाला BJP की जीत का मोर्चा, इन्हें मिली जिम्मेदारी

4/3/2019 12:22:33 PM

भोपाल: एमपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब बीजेपी की साख बचाने की जिम्मेदारी आरएसएस ने ली है। संघ ने लोकसभा के सियासी समीकरणों को समझते हुए प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर अपने पदाधिकारियों की तैनाती कर दी है। 

संघ ने विधानसभा चुनाव के समय मंत्रियों को ये जिम्मेदारी दी थी वो डैमेज कंट्रोल करें। लेकिन वो उसमें नाकाम रहे। हार के चलते संघ ने अब खुद जिम्मा उठाया है और वो डैमेज कंट्रोल के साथ ही एनजीओ से मुलाकात कर बीजेपी के पक्ष में माहौल भी तैयार कर रहे हैं।



किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

  • दमोह में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी भरतजी
  • सीधी में जिला संघ चालक पुष्पराज सिंह
  • सतना में प्रांत संघ चालक उत्तम बनर्जी
  • शहडोल में विभाग कार्यवाहक अजय दास
  • रीवा में विद्या भारती के पूर्व प्रांत सचिव संतोष अवधिया को जिम्मा
  • सागर में विभाग कार्यवाहक डॉ सुशील भार्गव
  • मंदसौर में विभाग प्रचारक योगेश शर्मा को मिली जिम्मेदारी

 

suman

This news is suman