25 शवों को उनके अपनों तक पहुंचाने के लिए खजुराहो एयरपोर्ट पर लगी ambulances की लंबी कतारें..

6/6/2022 6:36:18 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की यमुनाघाटी के डामटा में चार धाम की तीर्थ यात्रा पर गए 30 श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 26 यात्रियों की मृत्यु हो गई। सभी मृतक पन्ना एवं छतरपुर जिले के हैं। लोगों के शवों को देहरादून से सेना के विमान से खजुराहो एयरपोर्ट लाया जा रहा है। प्रत्‍येक एंबुलेंस के साथ एक-एक ज‍िला प्रशासन का अध‍िकारी भी जाएगा। वे अंत‍िम संस्‍कार कराकर वापस आएंगे। 

यहां से शवों को एंबुलेंस के माध्यम से घरों तक पहुंचाया जाएगा। शवों को यथा शीघ्र उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए खजुराहों एयरपोर्ट पर एंबुलेंसों की जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा व्यवस्था कराई गई है। कलेक्टर संदीप जी आर व्यवस्थाओं पर नज़र बनाये हुए हैं।
5 बजे रवाना हुआ वायुसेना का विमान...
बता दें कि उत्तरकाशी में हुए बस हादसे में मृत हुए पन्ना जिले के 24 एवं 1 छतरपुर के शवों को लेकर देहरादून से खजुराहो के लिए 5 बजे वायुसेना का विमान रवाना हो चुका है। खजुराहो एयरपोर्ट से गांवों तक शवों को एंबुलेंस के जरिए उनके अपनों तक पहुंचाया जाएगा।

meena

This news is Content Writer meena