निजी स्कूलों की गुंडागर्दी का सबूत देखिए, छात्रा के साथ टीचरों ने की मारपीट, Video वायरल

7/20/2021 8:37:47 PM

जबलपुर (विवेक तिवारी): बच्चों के अभिभावकों से मोटी फीस वसूलकर उन्हें लूट रहे निजी स्कूल के संचालक अब गुंडागर्दी तक पर उतर आए हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो स्वामी अय्यप्पा हायर सेकेंडरी स्कूल बिलहरी का है। जिसमें मैनेजर शशिधर पिल्ले, प्राचार्य सिनी बीजू पिल्ले और शिक्षिका रक्षिता विष्ट टीसी लेने पहुची एक छात्रा अंकिता समुद्रे और उसके परिजनों को ना केवल गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं। बल्कि उनकी चप्पलों से पिटाई भी कर रहे हैं। देखिए किस तरह से छात्रा और उसके परिजनों के साथ बदतमीजी की जा रही है और पिटाई भी की जा रही है।



स्कूल प्रबंधन की इस गुंडागर्दी के खिलाफ छात्रा और उसके परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से इंसाफ की गुहार लगाई। छात्रा खुद के साथ और परिजनों के साथ हुई मारपीट से इतनी व्यथित है कि अपना दर्द बयान करते करते वह फफक-फफक कर रो पड़ती है। उसका कहना है कि उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने स्कूल प्रबंधन से कम नंबर आने पर इंटरनल मार्क्स दिखाने के लिए कहा था। जिसके लिए उसे इतनी जिल्लत झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं बल्कि स्कूल प्रबंधन के लोगों ने उसे और उसके परिवार को जातिगत रूप से भी अपमानित किया। लिहाजा स्कूल प्रबंधन के लोगों को कड़ा सबक सिखाया जाए। इधर पुलिस का कहना है की वायरल हुए वीडियो की पड़ताल की जाएगी और जांच करके स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।



छात्रा और उसके परिजनों के साथ हुई इस बदसलूकी से यह साबित हो गया है कि निजी स्कूल प्रबंधन पर प्रशासन और सरकार का बस नहीं चल रहा है। तमाम निर्देशों के बाद भी निजी स्कूल के संचालक जमकर मनमानी कर रहे हैं। लेकिन यहां तो हद ही हो गई क्योंकि अब तो स्कूल प्रबंधन के लोग गुंडागर्दी भी करने लगे हैं। इतनी गंदी हरकत करने के बाद भी यदि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो यह समाज के लिए काफी शर्मसार कर देने वाली बात होगी। इसलिए यह जरूरी है कि स्कूल प्रबंधन के लोगों को ऐसा सबक सिखाया जाए कि उनकी अक्ल ठिकाने पर आ जाए, और वे किसी और के साथ ऐसा करने की जुर्रत न कर सकें।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari